सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के तेलवा में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तेलवा निवासी घायल रामबाबू मुखिया ने बताया कि महेंद्र मुखिया उनके चचेरे भाई हैं. बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर वर्षों पुरानी विषहरा गहवर बना हुआ है. रामबाबू मुखिया ने महेंद्र मुखिया के बेचे जमीन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि गहवर जितनी जमीन में बना हुआ है. उतना भूमि वे महेंद्र मुखिया को उपलब्ध कर रह हैं.
इस पुस्तैनी गहवर को नहीं हटाने की मांग पर महेंद्र मुखिया आग बबूला हो गये. साथ ही महेंद्र मुखिया ने अपने दल बल के साथ उनके घर पहुंच उनके साथ मारपीट किया. साथ ही बुरी तरह जख्मी कर उनके घर में रखा सामान और नकदी भी ले लिया. पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने सदर थाना को दी है.