निर्मली : ठंड का मौसम आते ही क्षेत्र में शराब कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से शराब की तस्करी प्रारंभ कर दी गयी है. इसी क्रम में सोमवार की रात्रि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जरौली ढाला के निकट निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 86 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ बाइक सवार दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा.
थानाध्यक्ष नजीम उद्दीन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जरौली की तरफ से दो बाइक सवार बोरे व बैग में शराब लेकर आ रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए गश्ती में तैनात पुलिस बल ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को नेपाल निर्मित शराब के साथ धर दबोचा. उक्त युवकों के साथ बरामद बोरे व बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 30 बोतल गोल्डेन ओक व 50 बोतल मामाश्री नेपाली शराब बरामद हुई. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर बाइक व शराब जब्त कर थाने ले आया.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी ध्रुव गराई के पुत्र दिलीप कुमार महतो एवं महादेव सहनी के पुत्र दिनेश कुमार सहनी थे. दोनों गिरफ्तार युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया गया है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है. बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने हेतु पुलिस प्रतिबद्ध है. इसके लिये सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.