त्रिवेणीगंज : साइबर सेल त्रिवेणीगंज को वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मंगलवार को एक चोरी के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह के द्वारा साइबर सेल के माध्यम से वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये उक्त व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मुख्यालय के बस स्टेंड के समीप स्टेशनरी दुकान व्यवसायी कृष्ण मुरारी चौखानी के दुकान से 11 जून 2016 को दिन में चोर ने 45 हजार 500 रुपये नकद व एक मोबाईल चुरा लिया था. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ हुआ. अनुसंधान के क्रम में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व अनि अमृत प्रसाद सिंह के द्वारा इस मामले के चोरी गये मोबाइल के साथ रंगे हाथ पिपरा थाना अंतर्गत आनंदीपट्टी निवासी राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया.