15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में पहलवानों ने लिया हिस्सा

मरौना : प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा पंचायत स्थित कारू बाबा स्थान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित मेला में युवा शक्ति मेला कमिटी के तत्वावधान में महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. मेला में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में देश के अनेकों राज्यों से आये महिला व पुरुष पहलवानों […]

मरौना : प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा पंचायत स्थित कारू बाबा स्थान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित मेला में युवा शक्ति मेला कमिटी के तत्वावधान में महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. मेला में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में देश के अनेकों राज्यों से आये महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.

मेला में महिला कुश्ती की बात सुन कर दूर दराज से महिलाएं इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने आयी थी. इस आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में महिला वर्ग में हरियाणा की कविता ने अपने प्रतिद्वंदी पंजाब की पूनम कौर को पराजित कर अपनी जीत दर्ज करायी तो वहीं पुरुष वर्ग में बिहार के शम्भु ने मेरठ के सोनू को पराजित कर अपना जीत दर्ज कराया. वहीं दिल्ली की प्रमिला को मेरठ के कविता ने और मो. सिकंदर आलम ने मुस्तफा को हराकर अपनी जीत दर्ज कराया. कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए भारी संख्या में दूर-दूर से लोग आये थे. वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में दर्शकों की उपस्थिति देखकर मेला आयोजक ने शुक्रवार को भी कुश्ती प्रतियोगिता होने की बात कही. साथ ही मेला आयोजन को सफल बनाने हेतु लोगों को धन्यवाद प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें