33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंकों में लेनदेन

वीरपुर : गुरवार को वीरपुर स्थित एसबीआद, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं के खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सम्भावित भीड़ की उपस्थिति को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैंक की शाखाओं के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराया गया था. […]

वीरपुर : गुरवार को वीरपुर स्थित एसबीआद, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं के खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सम्भावित भीड़ की उपस्थिति को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैंक की शाखाओं के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराया गया था. वहीं बैंक प्रबंधन की ओर से इस बात को लेकर सजगता बरती जा रही थी कि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

एसबीआइ शाखा प्रबन्धक संजीव कुमार झा ने बताया कि स्वयं के खाते में कोई भी रकम जमा कर खाताधारी दो हजार तक की राशि निकाल सकते हैं. प्रबंधक का मानना था कि करेंसी चेस्ट से 500 व 2000 के नये नोट अबतक इस शाखा को प्राप्त नहीं हो पाया है. ऐसे में सभी खाताधारियों के हितों का ख्याल रखते हुये फिलहाल दो हजार निकलने की सुविधा दी गयी है. दो दिनों के बाद सब-कुछ सामान्य हो जायेगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया से नयी नोट की आपूर्ति नहीं हो पायी है. उसके बावजूद खाताधारी एवं गैर-खाताधारियों को 4000 रुपये निकालने एवं बदलने की सुविधा दी जा रही है. वहीं पुराने नोटों को बदलने के लिए सरकार द्वारा दिए गये 50 दिनों की समयावधि का पता चलते ही खाताधारियों ने राहत महसूस की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें