कंसलटेंसी से भवन का डिजाइन प्राप्त कर कार्य करें प्रारंभ : डीएम
Advertisement
बैठक में कई योजनाओं के संबंध में किया गया विचार-विमर्श
कंसलटेंसी से भवन का डिजाइन प्राप्त कर कार्य करें प्रारंभ : डीएम सदस्यों को मद्य निषेध कार्यक्रम की दी जानकारी सुपौल : मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय वेश्म में प्रभारी डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें डीपीओ (सर्व शिक्षा) गिरीश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा मद्यनिषेध के द्वितीय चरण […]
सदस्यों को मद्य निषेध कार्यक्रम की दी जानकारी
सुपौल : मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय वेश्म में प्रभारी डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें डीपीओ (सर्व शिक्षा) गिरीश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा मद्यनिषेध के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों का निर्देश संबंधित विभाग को भेजा गया है. इस अभियान को पूर्णरूपेन सफल बनाने में शिक्षा विभाग की महत्ता महत्वपूर्ण है. बच्चे देश के भविष्य हैं. साथ ही उनको अच्छे संस्कारों से संस्कारित करना शिक्षा व्यवस्था का मूल उद्देश्य है. ताकि आने वाली पीढ़ी मद्यपान संबंधित सामग्रियों से दूर रह सके. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता श्री मंडल ने कहा कि मद्यनिषेध अभियान की सफलता को लेकर साक्षरताकर्मियों द्वारा समय-समय पर जागरूक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में हमारे समाज के महिलाओं की शिक्षा का स्तर नीचा रहा था, लेकिन अक्षर आंचल योजना के तहत फिलवक्त सैकड़ों महिलाओं को साक्षर बनाया गया है. महिलाओं के साक्षर होने से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर हद तक अंकुश लगता हुआ दिख रहा है. साथ ही मध निषेध अभियान द्वितीय चरण के लिए रणनीति एवं कार्यक्रम निर्धारण के लिए आगामी सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में आयोजित होने वाले बैठक की जानकारी से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया. मौके पर पीओ (सर्व शिक्षा) राजेंद्र कुमार भगत उर्फ राजू, साक्षरता कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल, जिला कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण निराला, वीरेंद्र प्रसाद देव, पूनम पाठक, सीता देवी, मुमताज बेगम, बेचन राम, लाल यादव, रंजन कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement