वीरपुर : माप-तौल विभाग ने इंडो-नेपाल के भीमनगर स्थित गुदरी हाट और स्थानीय दुकान पर कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक तराजू व बटखरे को जब्त किया है. मालुम हो कि इंडो नेपाल के भीमनगर बाजार में लगनेवाले हाट के दिन कारोबारी बटखरे की जगह ईट और पत्थर का माप तौल में लगातार प्रयोग कर रहे हैं.
जिससे स्थानीय और आसपास के लोगों को सामग्रियों की खरीदारी में घटतौल का सामना करना पड़ता है. वहीं स्थानीय दुकानदारो की बाटों का वजन कम होता है जिससे स्थानीय और नेपाल से खरीदारी करने आये लोगो को उचित मूल्य चुकाने के बाद भी कम सामान लेने की बाध्यता होती है. लोगों की शिकायत पर शनिवार को भीमनगर स्थित हाट में विभाग ने कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक व्यवसायियों का तराजू जब्त कर लिया.