वीरपुर : सेल टेक्स विभाग की छापेमारी के बाद बीरपुर बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. दुकानदारों ने जहां एक साथ दुकानों के शटर को गिराना बेहतर समझा. वहीं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने मुख्य बाजार स्थित रूप-रंग वस्त्रालय में छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव कुमार झा कर रहे थे. टीम में वाणिज्य कर पदाधिकारी के अलावा अन्य कर्मियों की फौज दुकान के कैश-मेमो की जांच में जुटे दिखे.
इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह थी कि पूरे बाजार में इक्की-दुक्की दुकानें ही खुली दिखीं. वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री झा ने बताया कि आम दुकानदार ग्राहकों के हाथों सामान की बिक्री कर रसीद देने से परहेज बरतते हैं. इसका सीधा अर्थ निकलता है कि व्यवसायियों के द्वारा सरकार को मिलने वाले टैक्स की सीधी चोरी की जा रही है .उन्होंने आगे बताया कि सरकार सेल टेक्स की चोरी करने वालों पर लगातार दबाव बनाने का मन बना चुकी है. जिसके आलोक में छापेमारी को लगातार अंजाम दिया जाता रहेगा. व्यवसायियों को उन्होंने ‘प्रभात खबर’ के माध्यम से संदेश दिया कि सरकार ने टैक्स जमा करने के लिए काफी सुविधा जनक प्रक्रिया अपना ली है. जिसका लाभ उठाते हुए व्यवसायी बेधड़क अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं.