19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी फुटबॉल मैच में प्रशासन एकादश विजयी

सुपौल : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 3-2 से परास्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. लोगों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया. साथ ही नियम कायदे से इतर अपने […]

सुपौल : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 3-2 से परास्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. लोगों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया.

साथ ही नियम कायदे से इतर अपने ही अंदाज में खेले गये इस मैच के दौरान तालियां बजा कर खिलाड़ियों को उत्साहित भी किया. मैच समाप्ति के उपरांत विजयी टीम के कप्तान डीएम बैद्यनाथ यादव को राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव युगल किशोर अग्रवाल द्वारा शील्ड प्रदान किया गया, जबकि रनर टीम को डीएम बैद्यनाथ यादव द्वारा कप प्रदान किया गया. शानदार खेल के लिए एसपी डॉ कुमार एकले को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

निर्णायक की भूमिका में अभय शंकर झा मौजूद थे. मौके पर अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ खेल के प्रति लोगों का उत्साह वर्द्धन होता है, बल्कि सामान्य नागरिक एवं प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय भी कायम होता है. डीएम ने इस प्रकार की पहल के लिए आयोजन समिति के लोगों को धन्यवाद दिया. कहा कि 1991 में जिला बनने के बाद से ही इस प्रकार की परंपरा प्रारंभ की गयी है. जिसके लिए उन्होंने तत्कालीन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की तारीफ की

एसपी डॉ एकले ने भी अधिकारी बनाम नागरिक एकादश के बीच राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन की सराहना की. कहा कि सुपौल जिले की संस्कृति अपने आप में अनूठा है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने स्थानीय लोगों के आपसी सद्भाव व भाईचारे की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की.साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर कदम पर सहयोग का विश्वास दिलाया. कार्यक्रम का संचालन सुब्रत मुखर्जी एवं मो बद्दीउज्जमा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने किया.

मौके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, एएसपी शैलेश कुमार, एसडीपीओ वीणा कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, विजय शंकर चौधरी, जगदीश यादव, सुमन कुमार सिंह, दीपक सिंह, बसारत अली, सरदार सूरज सिंह, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें