चुनाव. कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
शनिवार को जिला परिषद सदस्यों की बैठक में हुए मतदान के बाद रंजू देवी जिला परिषद अध्यक्ष व गायत्री प्रकाश बनीं . बैठक में सबसे पहले डीएम ने जिले के सभी 25 नव निर्वाचित जिप सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
सुपौल : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को जिला परिषद सदस्यों की बैठक में हुए मतदान के बाद रंजू देवी को जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर गायत्री प्रकाश निर्वाचित घोषित की गयी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित बैठक में सबसे पहले जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने जिले के सभी 25 नव निर्वाचित जिप सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
शपथ उपरांत सदस्यों से सहमति मिलने के बाद डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अध्यक्षता में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिये रंजू देवी व शमशेर आलम का नाम प्रस्तावित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गायत्री प्रकाश व पूनम देवी का नाम प्रस्तावित किया गया था. मतदान के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने रंजू देवी को एक मत से विजयी घोषित किया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गायत्री प्रकाश को तीन मतों से बढ़त मिलने के कारण निर्वाचित घोषित किया गया. मतदान के दौरान रंजू देवी को 13 मत प्राप्त हुए. वहीं शमशेर आलम को 12 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए गायत्री प्रकाश को 14 मत मिलें, जबकि पूनम देवी को 11 मत प्राप्त हुआ. शांतिपूर्ण माहौल में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारियों के चेहरे पर भी शुकून नजर आ रहा था. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी थी. चुनाव संपन्न होने के बाद विजयी घोषित किये गये प्रत्याशियों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान समाहरणालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
समर्थकों से पटा रहा शहर: जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था. समर्थक शनिवार की सुबह से ही समाहरणालय के सामने स्थित पुलिस लाइन के गेट पर जमा होने लगे थे. 10:45 बजे सभी 25 जिला परिषद सदस्य सभा भवन के अंदर बैठक के लिए चले गये तो बाहर खड़े समर्थकों के बीच काना-फूसी का दौर शुरू हो गया. यह स्थिति परिणाम घोषित होने के अंतिम समय तक बना रहा. समर्थकों के बीच सुबह से ही दो जिला परिषद सदस्यों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की संभावना की चर्चा जोरों पर थी. हालांकि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया था.
खुल कर दिख रही थी बेहतर रणनीति
जिप अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रंजू देवी के खेमे का बेहतर रणनीति बैठक शुरू होने से पूर्व ही समाहरणालय गेट पर नजर आ रहा था. बैठक में शामिल होने के लिए जब जिप के सभी सदस्य समाहरणालय गेट पर जमा होने लगे तो सबसे पहले रंजू देवी के नेतृत्व में 13 जिप सदस्य कदमताल करते हुए बैठक में शामिल हुए. वहीं शमशेर आलम भी 11 सदस्यों के साथ बैठक में पहुंचे थे. एक मात्र जिप सदस्य सुनील कुमार सिंह बाद में अकेले सभा भवन में दाखिल हुए. टीसीपी भवन में सभा शुरू होने के घंटो बाद तक बाहर खड़े समर्थकों के बीच क्रॉस वोटिंग की अफवाह कोतुहल का विषय बना हुआ था.
गिरफ्तार हुए जिप सदस्य महादेव यादव
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद पुलिस ने सरायगढ़ प्रखंड के जिला परिषद सदस्य महादेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलने से पूर्व पुलिस जिप सदस्य को पुलिस वाहन में बिठा कर समाहरणालय से बाहर निकल गये. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार जिप सदस्य महादेव यादव के विरुद्ध किसनपुर थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज है. इस मामले में न्यायालय से महादेव यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत है.