Advertisement
कदाचार के आरोप में छह गुरुजी निष्कासित
शिक्षक दे रहे हैं डीएलएड की परीक्षा सुपौल : स्थानीय टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. 20 से 25 जून तक चलने वाली परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. मंगलवार को बाल मनोविज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. चाक-चौबंद […]
शिक्षक दे रहे हैं डीएलएड की परीक्षा
सुपौल : स्थानीय टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. 20 से 25 जून तक चलने वाली परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. मंगलवार को बाल मनोविज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक मो हफीजउद्दीन व दंडाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी शिव दयाल प्रसाद निरंतर वर्ग कक्ष का भ्रमण करते दिखे.
वहीं डीइओ मो जाहिद हुसैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. केंद्राधीक्षक ने बताया कि पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान परीक्षा दे रहे छह शिक्षक-शिक्षकाओं को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. बताया कि परीक्षार्थी के निष्कासन के उपरांत उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि हिरासत में लिये गये परीक्षार्थियों से दो-दो हजार का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement