13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राक्कलन अनुरूप कार्य नहीं कराये जाने पर जताया विरोध

मरौना : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलही पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार स्थित कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने हल्ला किया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बेलहीं पंचायत के वार्ड नंबर चार में आरइओ सड़क से लेकर रामविलास साफी के घर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य […]

मरौना : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलही पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार स्थित कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने हल्ला किया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बेलहीं पंचायत के वार्ड नंबर चार में आरइओ सड़क से लेकर रामविलास साफी के घर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें संवेदक द्वारा मिट्टी व कीचड़ के बीच ही पीसीसी ढ़लाई का कार्य किया जा रहा था.

ग्रामीणों ने इस बात पर विरोध करते हुए संवेदक पंचायत सचिव कामेश्वर मेहता को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने को कहा. इस दौरान ग्रामीणों व पंस के बीच नोंक झोंक की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस पर ग्रामीणों ने उग्र रूप धारण कर लिया और ग्रामीणों के आक्रोश को देख संवेदक व कर्मी कार्य छोड़ फरार हो गये. ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है और कीचड़ में ही पीसीसी ढ़लाई का कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें