19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा सूमो पलटने से दो लोग जख्मी

वीरपुर : भीमनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एन एच 106 पर शनिवार की देर संध्या मोदनारायण महाविद्यालय के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित टाटा सूमो अचानक पलट गयी. जहां वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीएचसी बसंतपुर पहुंचाया गया. […]

वीरपुर : भीमनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एन एच 106 पर शनिवार की देर संध्या मोदनारायण महाविद्यालय के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित टाटा सूमो अचानक पलट गयी. जहां वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीएचसी बसंतपुर पहुंचाया गया. जबकि चालक सहित वाहन पर सवार अन्य लोग घटना स्थल से भाग निकलने में सफल रहे.

इधर लगातार दूसरे दिन एक ही जगह दो-दो बार हुई दुर्घटना से आक्रोशित लोगो ने सड़क पर आगजनी कर लगभग तीन घंटे तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन से एन एच 106 पर आवागमन पूर्णत: बाधित रहा. सूचना मिलने पर वीरपुर इंस्पेक्टर आनंद वर्मा व भीमनगर ओपी अध्यक्ष मिथलेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. जहां श्री वर्मा को उग्र भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भीमनगर एसएसबी कार्यालय के असिस्टेंट कमांडेट अभिषेक कुमार को भी भीड़ के उग्र प्रदर्शन के कारण वापस जाना पड़ा. आक्रोशित भीड़ का कहना था कि शुक्रवार की हुई दुर्घटना में मोटरसाईकिल की डिक्की में नेपाली शराब पाया गया. जिसे दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने लूट लिया था. पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण घटना पर अकुंश नही लग पा रहा है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर सुधीर कुमार के पहल पर लोगो ने जाम को तोडा. इस बीच दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें