त्रिवेणीगंज : बाजार क्षेत्र के मेन रोड स्थित चिलौनी पुल के समीप संचालित दांत घर क्लिनिक में शराब पीकर गाली-गलौज करने व सामान क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई चिकित्सक के द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में की गयी. थाना में दर्ज शिकायत पत्र में करजाईन थाना अंतर्गत बौराहा वार्ड नंबर 11 निवासी डॉ सुरेश कुमार साह ने कहा है कि वे एक पेशेवर डॉक्टर हैं. अपना क्लीनिक मेन रोड त्रिवेणीगंज चिलौनी पुल से पश्चिम दांत घर चला रहे हैं.
Advertisement
उत्पात मचाने वाला शराबी गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज : बाजार क्षेत्र के मेन रोड स्थित चिलौनी पुल के समीप संचालित दांत घर क्लिनिक में शराब पीकर गाली-गलौज करने व सामान क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई चिकित्सक के द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में की गयी. थाना में दर्ज शिकायत […]
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे बगल के ही दुकानदार रविंद्र रजक निवासी आदर्श मुहल्ला त्रिवेणीगंज द्वारा शराब पीकर उनके क्लिनिक में घुस कर गाली-गलौज व रोगी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले में गिरफ्तार रविंद्र रजक को पुलिस द्वारा बुधवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. संचालित दांत घर के संचालक के आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बिहार उत्पाद(संसोधन) अधिनियम के तहत मामला कांड संख्या 100/16 दर्ज कर लिया है.
नशे में धुत युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
करजाइन. राघोपुर थानाध्यक्ष ने बुधवार को नशे में धुत एक युवक को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में वरपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह राघोपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने नशे की हालत में सिमराही बाजार निवासी राजीव कुमार गुप्ता को अस्पताल गेट के पास एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशा का आदि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement