19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से झुलसे सात लोगों का हुआ इलाज

वीरपुर : गुरुवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी और वर्षा के बीच हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात से सात लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में तीन व्यक्ति का इलाज ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में किया जा रहा है. वहीं चार बच्चियांे का इलाज भीमनगर पीएचसी में चल […]

वीरपुर : गुरुवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी और वर्षा के बीच हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात से सात लोग जख्मी हो गये.

जख्मियों में तीन व्यक्ति का इलाज ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में किया जा रहा है. वहीं चार बच्चियांे का इलाज भीमनगर पीएचसी में चल रहा है. चिकित्कों के मुताबिक सभी जख्मियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देर शाम तक मौसम खराब रहने के कारण कोई भी अधिकारी मृतक या जख्मी का हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे थे. ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी के बाद प्रखंड क्षेत्र में सिलसिलेबार वज्रपात होने लगा. वज्रपात की आवाज से लोग भयभीत थे. बारिश शुरू होने के बाद वज्रपात गिरने पर अंकुश लग सका.
वहीं प्राकृतिक प्रकोप के कारण हृदय नगर पंचायत के गंगा शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी चानों देवी की मौत हो गयी.
दूसरी घटना निर्मली पंचायत के सरिया गांव में हुई. यहां जाकिर अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री संजीदा खातून की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी. वज्रपात के कारण बसंतपुर वार्ड नंबर 07 सात के 42 वर्षीय रामचंद्र यादव, 45 वर्षीय समुंदर देवी सहित हृदय नगर वार्ड नंबर एक के 13 वर्षीय मौसम कुमार जख्मी हो गये. वहीं दीनबंधी पंचायत के 15 वर्षीया फरीना खातून, 14 वर्षीया लाजो खातून, 13 वर्षीया सहजादी खातून व 10 वर्षीया अजीना खातून जख्मी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें