किसनपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई अगलगी की घटना में दो परिवार के दो घर जल गये़ ग्रामीणों की सूझ-बूझ के कारण अगलगी की बड़ी घटना टली. जानकारी के अनुसार कड़हैया पंचायत के अभुआड़ गांव निवासी बचनेश्वर झा के घर में अचानक आग लग गयी़ आग की लपटों को देख आस-पास के लोग जमा हुए और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया़ हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा लिया गया था़ ग्रामीणों ने बताया कि पास के ही भूसे के घर में आग लगी थी़ आशंका व्यक्त की जा रही है कि राहगीरों द्वारा बीड़ी पी कर भूसे की घर में फेंकने के कारण आग लगी़
BREAKING NEWS
अगलगी में तीन घर जले
किसनपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई अगलगी की घटना में दो परिवार के दो घर जल गये़ ग्रामीणों की सूझ-बूझ के कारण अगलगी की बड़ी घटना टली. जानकारी के अनुसार कड़हैया पंचायत के अभुआड़ गांव निवासी बचनेश्वर झा के घर में अचानक आग लग गयी़ आग की लपटों को देख आस-पास […]
वहीं थाना क्षेत्र के थरबिट्टा गांव में मो शबीर के घर में आग लग गयी़ हालांकि घर के पास स्थित खेत में काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया़ इस घटना में करीब 25 हजार की संपत्ति जल गयी़ वहीं कुमरगंज गांव निवासी राजन यादव के घर पर बिजली का तार गिरने से घर मे आग लग गयी. जब तक लोग सचेत हो पाते राजन यादव का एक घर जल गया़ गृह स्वामी ने बताया कि घर में रखा अनाज, कपड़ा आदि सामान जल गया़
ज्ञात हो कि रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा तेज पछुआ हवा चल रही थी. इस कारण अगलगी की आशंका बनी हुई थी़ हालांकि लोग सावधानी भी बरत रहे थे़ समय रहते इन दोनों जगहों पर यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी अगलगी की घटना हो सकती थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement