11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, जाम

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव के समीप एक अज्ञात धान लदा ट्रक ने एक नौ वर्षीया बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बच्ची लक्ष्मीनियां गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी बालेश्वर सरदार की पुत्री थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप […]

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव के समीप एक अज्ञात धान लदा ट्रक ने एक नौ वर्षीया बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बच्ची लक्ष्मीनियां गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी बालेश्वर सरदार की पुत्री थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप बांस-बल्ला लगा कर एनएच 327 को जाम कर दिया.

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा़ इधर, जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ शैलेश कुमार केसरी व थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पदाधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को कार्रवाई व समुचित न्याय दिलाये जाने के आश्वासन पर यातायात को बहाल किया गया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक बजे करीना कुमारी गांव स्थित चौक के समीप एक पान की दुकान से चॉकलेट लेकर सड़क पार कर घर जा रही थी़ इस दौरान त्रिवेणीगंज से जदिया आ रही धान से लदा ट्रक बच्ची को कुचल दिया, जिससे करीना की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा जाम किये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे लोग मुआवजे व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ जानकारी के अनुसार ट्रक त्रिवेणीगंज के ही एक व्यापारी के यहां से धान लाद कर जदिया ले जाया जा रहा था़ पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें