19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी के मौके पर योगदीक्षा का आयोजन

सुपौल : रामनवमी के अवसर पर स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में भारत स्वाभिमान के जिला इकाई द्वारा योग दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला संयोजक सुनील कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इकाई के सदस्यों ने योग, प्राणायाम सहित हवन का कार्य संपन्न किया. मौके पर श्री पोद्दार ने योग […]

सुपौल : रामनवमी के अवसर पर स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में भारत स्वाभिमान के जिला इकाई द्वारा योग दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला संयोजक सुनील कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इकाई के सदस्यों ने योग, प्राणायाम सहित हवन का कार्य संपन्न किया.

मौके पर श्री पोद्दार ने योग ऋषि बाबा रामदेव की जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कहा कि योग ऋषि को बाल्यकाल में रामकिशन के नाम से पुकारा जाता था. उसके बाद आरंभिक शिक्षा के दौरान गुरुकुल में दाखिला के समय अभिभावकों द्वारा उनका नाम रामकृष्ण रखा गया. लगन व दृढ़ निश्चय के कारण उन्हें ख्याति मिली. जिस कारण आज देश – दुनिया सहित भारत स्वाभिमान के सबसे बड़े योग गुरु के रूप में जाने जाते हैं. श्री पोद्दार ने कहा कि योग गुरु का सपना है कि हरेक भारतीय स्वदेशी सामग्रियों को अपनाये.

नित्य क्रिया में योग को करें शामिल : योगाभ्यास में उपस्थित सदस्यों को श्री पोद्दार ने कहा कि वर्तमान दौर में लोग शुद्ध आहार को ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. जिस कारण उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम सभी नित्य क्रिया में योगाभ्यास को शामिल करें तो कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं. साथ ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. योगाभ्यास के उपरांत हवन व पूजा अर्चना का कार्य संपन्न किया गया है. मौके पर वीरेंद्र कुमार,जगदीश मंडल, सीताराम यादव, रितंभरा भारती, राम प्रवेश ठाकुर, प्रो हरि प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रसाद यादव, रमण कुमार, सपना जायसवाल, तृप्ति नारायण यादव, दयानंद यादव, श्रीलाल यादव, उषा कुमारी, रानी कुमारी, राजेश गुप्ता, संजय कुमार झा, भोला यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें