सुपौल : बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई़ इसमें आइसीडीएस के सभी अधिकारी व पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया़ बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये़
बैठक में सेविका व सहायिका के चयन तथा आंगनबाड़ी स्थल की उपलब्धता के विरुद्ध भवन निर्माण की कमी देखते हुए नये भवन निर्माण की योजना बनायी गयी़ डीएम ने मौके पर जन शिकायत निवारण अपेक्षित रूप से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने 11 अप्रैल से होने वाले मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण की तिथि आगे बढ़ाते हुए इसे 25 अप्रैल के बाद रखने का निर्देश दिया.
बैठक में पर्यवेक्षिकाओं के सेवा विस्तार एवं सेवांत लाभ की भी चर्चा की गयी़ इसके साथ ही उपयोग में नहीं लायी गयी राशि को 30 अप्रैल तक बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया़ डीएम ने प्रत्येक माह होने वाली जिलास्तरीय मासिक बैठक में रोकड़ पंजी का अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा़ बैठक के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार वितरण की परियोजनावार समीक्षा की गयी़ मौके पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना पर भी विचार विमर्श किया गया़
इसके साथ ही योजना के तहत लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश भी दिया गया़ वहीं भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया़ डीएम ने सभी पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रत्येक दिन तीन-तीन केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया़
इसके साथ ही निरीक्षण का प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार को कोताही पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी़ इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता अरुण कुमार सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व पर्यवेक्षिका मौजूद थी.