7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन

संतोष ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन फोटो -09कैप्सन- समर्थकों के साथ प्रत्याशीसुपौल. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को सदर प्रखंड के बलवा पंचायत से मुखिया पद के लिए संतोष यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलते ही संतोष को समर्थकों ने […]

संतोष ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन फोटो -09कैप्सन- समर्थकों के साथ प्रत्याशीसुपौल. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को सदर प्रखंड के बलवा पंचायत से मुखिया पद के लिए संतोष यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलते ही संतोष को समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. वहीं आपस में अबीर-गुलाल लगा कर खुशी का भी इजहार किया. मौके पर प्रत्याशी संतोष ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के युवाओं के अनुरोध पर उन्होंने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत के सभी युवाओं के समर्थन व बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीत प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण पंचायतवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौके पर प्रस्तावक देव नारायण यादव उर्फ भुलो यादव, शंकर यादव, राजा राम यादव, राम नारायण यादव, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, राम भरोस कामत, शकलदेव कामत, मो आसीन, मो अहमद, नागेश्वर सादा, फुलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.——————————-दिलीप ने जिप सदस्य के लिए भरा परचा फोटो- 10कैप्सन- समर्थकों के साथ प्रत्याशीसुपौल. नामांकन के अंतिम दिन सदर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह से बुधवार को दिलीप कुमार यादव ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. अनुमंडल कार्यालय से नामांकन के बाद बाहर निकलते ही प्रत्याशी के समर्थकों ने उनका स्वागत किया. मौके पर इस प्रत्याशी दिलीप ने कहा कि यह क्षेत्र पिछड़े इलाकों में शुमार है. इसलिए इस क्षेत्र में कुछ करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा के उद्देश्य से उन्होंने जिला परिषद से नामांकन दाखिल किया है. यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो इस क्षेत्र के चहुमुंखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी लोगों को मिल सके इसके लिए कार्य किया जायेगा. मौके पर प्रस्तावक राम बाबू यादव, राज कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, नरेश यादव, विनोद कुमार मंडल, मो अबुलेश, राज किशोर पंडित, नरेश सादा, प्रदीप यादव, महानंद यादव, ललित यादव, मंगल यादव, मनोहर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें