15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर किया नामांकन

छातापुर : स्थानीय अंचल कार्यालय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है. उक्त फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एक अभ्यर्थी ने सुपौल जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से नामजदगी का परचा भी भर दिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र संख्या 19 के ही एक अभ्यर्थी ने प्रमाण […]

छातापुर : स्थानीय अंचल कार्यालय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है. उक्त फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एक अभ्यर्थी ने सुपौल जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से नामजदगी का परचा भी भर दिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र संख्या 19 के ही एक अभ्यर्थी ने प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताते हुए यह मामला सीओ छातापुर के संज्ञान में लाया. इसके बाद सीओ छातापुर लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी रूप से जारी प्रमाण पत्र को रद्द करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया है.

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर जिला परिषद पद पर नामांकन करने का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर अंचल कार्यालय सुर्खियों में आ गया है. मामले में सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र के ठूंठी वार्ड नंबर दो निवासी कामेश्वर मेहता के पुत्र अरुण कुमार आजाद ने आरटीपीएस के तत्काल सेवा सहायक सुनील कुमार को प्रभाव में लेकर जाली प्रमाण पत्र जारी करवा लिया. उक्त प्रमाण पत्र पर उनका फर्जी हस्ताक्षर अंकित है.

बताया कि अरुण कुशवाहा ने प्रमाण पत्र के लिए 29 मार्च 2016 को कार्यालय को लगातार दो बार आवेदन दिया. कोईरी जाति रहने के कारण अत्यंत पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र के लिए दिये गये आवेदन को दोनों बार रद्द कर दिया गया, लेकिन उसने तीसरा आवेदन देकर व तत्काल सेवा सहायक सुनील कुमार को प्रभाव में लेकर फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी करवा लिया. बताया कि नामांकन रद्द करने की कार्रवाई डीएम स्तर से की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें