19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. जेल में स्नान करने के दौरान गिर कर हो गये थे जख्मी

जख्मी सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत सुपौल : विगत 23 मार्च को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में मारपीट के दौरान जख्मी शंभु कुमार कामत की शनिवार को उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. स्व कामत की मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में उन्हें जानने वाले एवं आस-पड़ोस […]

जख्मी सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

सुपौल : विगत 23 मार्च को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में मारपीट के दौरान जख्मी शंभु कुमार कामत की शनिवार को उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. स्व कामत की मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में उन्हें जानने वाले एवं आस-पड़ोस के लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को ढ़ाढस बंधाया.जानकारी अनुसार होली पर्व के मौके पर वार्ड नंबर 12 में बेचन कामत एवं रंजीत कामत के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी. इसी दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक शंभु कुमार कामत बीच बचाव करने पहुंचे.
बताया जाता है कि बीच बचाव करने पहुंचे शंभु कामत को ही मारपीट करने वालों ने निशाना बनाते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया. इस घटना में शंभु कुमार कामत के सिर व कमर में गहरी चोटें आयी थी. जख्मी अवस्था में वे सदर थाना पहुंचे, जहां बेहोश हो कर गिर जाने के बाद पुलिस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जख्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. लेकिन सहरसा से फिर उन्हें धरान ले जाया गया.शनिवार को परिजनों द्वारा उन्हें धरान से वापस लाया गया.अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.लेकिन कुछ घंटों बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.स्थानीय लोगों के अनुसार स्व कामत काफी मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे.
सजायाफ्ता कैदी की मौत
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही निवासी कैदी 70 वर्षीय सतन चौधरी की शनिवार को सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. अपनी पुत्रवधु की हत्या के मामले में अपने पुत्र प्रमोद चौधरी के साथ बीते तीन माह से मंडल कारा में बंद थे. कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी.
सुपौल : दहेज हत्या के एक मामले में मंडल कारा में सजायाफ्ता एक कैदी की शनिवार को सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. कैदी की मौत की सूचना पर जेल सुप्रीटेंडेंट सुरेश चौधरी, सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव समेत अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों व अस्पताल प्रबंधन से जानकारी प्राप्त करने के बाद दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही निवासी सतन चौधरी 70 वर्ष अपनी पुत्रवधु की हत्या के मामले में अपने पुत्र प्रमोद चौधरी के साथ बीते तीन माह से मंडल कारा में बंद था. न्यायालय द्वारा पिता व पुत्र को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिक उम्र रहने की वजह से कैदी सतन चौधरी को जेल के भीतर स्थित अस्पताल में रखा गया था.
जेल सुप्रीटेंडेंट श्री चौधरी के अनुसार शनिवार को सतन चौधरी गांव से पहुंचे परिजनों से मिलने के बाद स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पांव फिसल जाने के कारण नीचे गिर गये. उन्होंने बताया कि तत्काल उनका उपचार जेल के भीतर ही आरंभ कराया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को मामले की जानकारी दी गयी और उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. सतन चौधरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें