सुपौल में बंद का रहा व्यापक असर
Advertisement
आक्रोश. प्रशासन के एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज लोगों ने किया था बंद
सुपौल में बंद का रहा व्यापक असर विहिप द्वारा आयोजित बंद के समर्थन में बीजेपी, भाजयुमो, अभाविप, स्थानीय व्यवसायी व आम लोगों के सड़क पर उतर जाने के कारण बंद अभूतपूर्व रहा़ खास कर व्यवसायियों का समर्थन मिल जाने का नतीजा रहा कि जिला मुख्यालय की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रही़ सुपौल : होली […]
विहिप द्वारा आयोजित बंद के समर्थन में बीजेपी, भाजयुमो, अभाविप, स्थानीय व्यवसायी व आम लोगों के सड़क पर उतर जाने के कारण बंद अभूतपूर्व रहा़ खास कर व्यवसायियों का समर्थन मिल जाने का नतीजा रहा कि जिला मुख्यालय की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रही़
सुपौल : होली पर्व के मौके पर गुरुवार को रंग लगाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर शनिवार को जिला मुख्यालय में आहूत बाजार बंद का व्यापक असर रहा़ विहिप द्वारा आयोजित बंद के समर्थन में बीजेपी, भाजयुमो, अभाविप, स्थानीय व्यवसायी एवं आम लोगों के सड़क पर उतर जाने के कारण बंद अभूतपूर्व रहा़
खासकर व्यवसायियों का समर्थन मिल जाने का नतीजा रहा कि जिला मुख्यालय की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रही़ इसलिए बंद समर्थकों को दुकान बंद करवाने के लिए मश्क्कत नही करनी पड़ी बंद के दौरान पुलिस बल की भारी उपस्थिति रहने के कारण पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा़ प्रसाशन द्वारा एहतियात के तौर पर समीपवर्ती थानों से काफी संख्या मे पुलिस बलों को बुला कर शहर के सभी चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था़
शनिवार को अहले सुबह से बंद समर्थक विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख चंद्र कांत झा एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान के नेतृत्व में लोहिया नगर चौक पर जमा होने लगे़ कुछ क्षणों के बाद जुलुस की शक्ल में बंद समर्थकों ने स्टेशन चौक,महावीर चौक, हुसैन चौक होते हुए कोशी कॉलोनी तक का भ्रमण किया़ इस दौरान बंद समर्थक जिला प्रशासन के विरूद्ध जम कर नारेबाजी कर रहे थे़ पुन: वापसी में महावीर चौक पहुंचने पर जुलूस धरना में तब्दील हो गया़ बीच सड़क पर धरना देने की वजह से कुछ देर के लिये सुपौल-सहरसा पथ पर आवागमन बाधित हो गया़
बाद में जिला प्रशासन के पहल पर सदर थाना में स्थानीय प्रमुख जनों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति से मामले को समाप्त करने का निर्णय लिया गया़ जिसके बाद सुबह से जारी आंदोलन समाप्त हो पाया़ गौरतलब है कि होली के दौरान हुसैन चौक पर रंग लगाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था़ एक पक्ष के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था़ इसी के विरोध में विहिप द्वारा बंद की घोषणा की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement