Advertisement
स्थापना दिवस पर निकली प्रभातफेरी
उत्साह. रैली को डीएम व एसपी ने झंडी दिखा कर किया रवाना 25वां जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम सुबह करीब सात बजे स्थानीय गांधी मैदान से प्रभातफेरी के रूप में एक […]
उत्साह. रैली को डीएम व एसपी ने झंडी दिखा कर किया रवाना
25वां जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम सुबह करीब सात बजे स्थानीय गांधी मैदान से प्रभातफेरी के रूप में एक विशाल रैली निकाली गयी. जिसे जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
सुपौल : जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभातफेरी, आनंद मेला व सांस्कृतिक मेला आदि शामिल हैं. समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम सुबह करीब सात बजे स्थानीय गांधी मैदान से प्रभातफेरी के रूप में एक विशाल रैली निकाली गयी. जिसे जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
डीएम व एसपी के नेतृत्व में निकली रैली में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं व शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे. स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बजाये जा रहे आकर्षक धुन के साथ निकली रैली ने महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर समेत शहर के प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया. रैली का समापन पुन: गांधी मैदान में किया गया. इस मौके पर नगर परिषद द्वारा शहर की विशेष साफ-सफाई की गयी थी. वहीं नप द्वारा स्टेशन चौक पर पानी व बच्चों के लिए टॉफी का स्टॉल भी लगाया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.
इस अवसर पर सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, एसडीपीओ वीणा कुमारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, सुब्रत मुखर्जी, हासिम सौदागर, बसारत अली, संजय कुमार झा, अमरेंद्र यादव,सुमन कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में बच्चे, शिक्षक-शिक्षिका व सरकारी कर्मी मौजूद थे.रैली के दौरान स्वच्छता, शौचालय की महत्ता व नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर नारे व तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement