19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय दूर करें, तभी टूटेगी हड़ताल

सुपौल : आइएमए, भासा व आइडीए की संयुक्त बैठक मंगलवार की देर शाम नया नगर स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में हुई़ वरिष्ठ चिकित्सक जे लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सकों ने सहरसा के डाॅ गणेश कुमार के अपहरण की साजिश, डाॅ आइडी सिंह व ब्रजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगने, मधेपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य […]

सुपौल : आइएमए, भासा व आइडीए की संयुक्त बैठक मंगलवार की देर शाम नया नगर स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में हुई़ वरिष्ठ चिकित्सक जे लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सकों ने सहरसा के डाॅ गणेश कुमार के अपहरण की साजिश, डाॅ आइडी सिंह व ब्रजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगने, मधेपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट तथा रानीपट्टी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के पुलिस अधिकारी द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार किये जाने के साथ सुपौल के राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट एवं प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ हुई

मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार की अर्धरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने पर मंथन किया गया़ चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि हड़ताल के दौरान सभी मुख्यालय में संचालित क्लिनिकों पर संध्या के समय बैठक कर चिकित्सकों द्वारा जारी हड़ताल पर मंथन किया जायेगा़

बैठक की शुरुआत में आइएमए, भासा व आइडीए के सचिव क्रमश: डाॅ बीके यादव, डाॅ अभिषेक कुमार व डाॅ सीके प्रसाद द्वारा हड़ताल की बाबत डीएम को दिये गये आवेदन पर चर्चा हुई़ इसमें चिकित्सकों ने उक्त घटना के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल को कारगर ढंग से अमल में लाने का निर्णय लिया.
डीएम को दिये आवेदन में चिकित्सकों ने कहा है कि जब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक आइएमए, भासा व आइडीए के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक आपातकालीन सेवा को छोड़ कर हड़ताल पर रहेंगे़ मौके पर डाॅ घनश्याम सिंह, डाॅ कन्हैया सिंह, डाॅ अरुण वर्मा, डाॅ बीके यादव, डाॅ एएसपी सिन्हा, डाॅ शांति भूषण, डाॅ ओपी अमन, डाॅ रामचंद्र कुमार, संजय मिश्रा, कर्ण अपूर्व आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें