सुपौल : आइएमए, भासा व आइडीए की संयुक्त बैठक मंगलवार की देर शाम नया नगर स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में हुई़ वरिष्ठ चिकित्सक जे लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सकों ने सहरसा के डाॅ गणेश कुमार के अपहरण की साजिश, डाॅ आइडी सिंह व ब्रजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगने, मधेपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट तथा रानीपट्टी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के पुलिस अधिकारी द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार किये जाने के साथ सुपौल के राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट एवं प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ हुई
मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार की अर्धरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने पर मंथन किया गया़ चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि हड़ताल के दौरान सभी मुख्यालय में संचालित क्लिनिकों पर संध्या के समय बैठक कर चिकित्सकों द्वारा जारी हड़ताल पर मंथन किया जायेगा़