भारत-नेपाल सीमा स्थित बनैलीपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
एसएसबी ने एक लाख रुपये के साथ नेपाली युवक को पकड़ा
भारत-नेपाल सीमा स्थित बनैलीपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से हुई गिरफ्तारी दो हजार नेपाली रुपये व बाइक भी बरामद वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्थित बनैलीपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से एक नेपाली युवक को एक लाख रुपये एवं दो हजार नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया […]
दो हजार नेपाली रुपये व बाइक भी बरामद
वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्थित बनैलीपट्टी बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से एक नेपाली युवक को एक लाख रुपये एवं दो हजार नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल स्थित सुनसरी जिले के कुमियाही गांव निवासी मुख्तार आलम के रूप में की गयी है़
एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेनानायक रामावतार भलोठिया ने बताया कि एसएसबी जवानों द्वारा बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी़ इसी क्रम में नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे सुनसरी जिले के कुमियाही गांव निवासी मुख्तार आलम के पास से चेकिंग के दौरान नकद रुपये बरामद किये गये. कमांडेंट श्री भलोठिया ने बताया कि नियमानुसार कोई भी नेपाली नागरिक 1000 या 500 के नोट 25 हजार से अधिक नहीं ले जा सकते़ गिरफ्तार युवक के पास से 500 के 106 एवं 1000 के 47 नोट बरामद किये गये है़ं इसके अलावा युवक के पास से दो हजार नेपाली नोट एवं एक नेपाली नंबर की बाइक भी बरामद की गयी है़ गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.
मोबाइल दुकान में चोरी का प्रयास तीन धराये
वीरपुर. वार्ड नंबर छह स्थित ततमा टोला में मंगलवार की रात चोरी की नीयत से मोबाइल दुकान में घुसे तीन नाबालिग लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है़ पुलिस ने तीनों किशोर को न्यायालय के समक्ष पेश कर अनुसंधान प्रारंभ कर रही है़ ततमा टोला में बसमतिया रोड स्थित मां काली मोबाइल सेंटर के पिछले दीवार की ईंट को लोहे के औजार से ये तीनों लड़के निकाल कर दुकान के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे़
इसी दौरान आसपास के लोग जग गये और तीनों को पकड़ लिया़ पकड़े गये तीनों मनीष कुमार (14), कुंदन कुमार (13), मनोज कुमार (13) है़ं मोबाइल दुकान के मालिक रमन कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है़ इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक न तो चोरों को गिरफ्तार किया गया और न ही सामान की बरामदगी हो पायी है़ थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement