11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेख में गलती देख बिफरे एसडीओ

ससमय कार्य का निष्पादन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ निर्मली : प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों में त्रुटि देखे जाने पर एसडीओ श्री सिंह ने बिफरते हुए कहा कि प्रखंड व अंचल के कार्यों में पदाधिकारी व […]

ससमय कार्य का निष्पादन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

निर्मली : प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों में त्रुटि देखे जाने पर एसडीओ श्री सिंह ने बिफरते हुए कहा कि प्रखंड व अंचल के कार्यों में पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है.
बताया कि ससमय कार्य के निष्पादन नहीं करने वालों पर समुचित कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में जन शिकायत व जनता दरबार से संबंधित संचिका का अनुपालन नहीं किये जाने पर बीडीओ से कहा कि क्यों न आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाय. साथ ही लंबित संचिकाओं पर शीघ्र ही सुधार लाने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पेशन धारियों द्वारा पेंशन उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत मिलने की बात की. साथ ही लाभुकों द्वारा बताया गया कि मामले के बाबत जब भी वे लोग बीडीओ के पास शिकायत दर्ज कराने जाते हैं, तो वे राशि उपलब्ध नहीं होने का कारण बताते हैं. एसडीओ ने बताया कि उक्त मामले पर बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों में सेवा पुस्त, रक्षी संचिका, अंकेक्षण, आवंटन संबंधी विवरणी, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन एवं नजारत संबंधित अभिलेखों का श्री सिंह ने गहनतापूर्वक अवलोकन किया.
अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अंचल कार्यालय का कार्य समय पर निष्पादन नहीं किया जा रहा है. इस कारण क्षेत्र में भूूूमि विवाद से संबंधित मामले में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एसडीओ ने थाना स्तर पर साप्ताहिक बैठक कर भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
मौके पर बीडीओ परशुराम सिंह, सीओ रवीन्द्र कुमार, अनुमंडल प्रधान लिपिक शिव शंकर प्रसाद, प्रखंड प्रधान लिपिक मो सफीक, उमेश पासवान, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें