80 नि:शक्तों के बीच कंबल वितरित फोटो-07,कैप्सन-कंबल वितरित करते अतिथि.प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड के गोविंदपुर स्थित फिजियो थैरेपी सेंटर परिसर में बुधवार को हेल्पेज इंडिया द्वारा संचालित ग्राम स्तरीय फेडरेशन गोविंदपुर के माध्यम से 80 नि:सहाय बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्य का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने किया. मौके को संबोधित करते प्रमुख श्री यादव ने कहा कि हेल्पेज इंडिया द्वारा बुजुर्गों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्म निर्भर का यह सराहनीय कदम है. पंचायत संयोजक जितेंद्र झा ने कहा कि वर्ष 2008 में आयी कोसी की त्रासदी के बाद हेल्पेज इंडिया द्वारा इस पंचायत में वृद्ध स्वयं सहायता समूह का गठन कर कार्य प्रारंभ किया गया था. आज इस पंचायत में 51 वृद्ध स्वयं सहायता समूह कार्यरत है. जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 775 है. जिसमें 375 महिला सदस्य शामिल है. कहा कि कार्यरत 51 वृद्ध स्वयं सहायता समूह में कुल 13 लाख का कारोबार किया जा रहा है. जिसमें 09 लाख रुपये समूह का अपना है. जबकि 04 लाख रुपये हेल्पेज इंडिया से अनुदान के रूप में सीड मनी के रूप में मिला है. श्री झा ने बताया कि कंबल वितरण समारोह में 10 नि:शक्तों, 39 वृद्ध व 31 वृद्ध महिला के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर अवधेश झा, पंसस जयनारायण कामत, मोहन मंडल, प्रकाश कुमार, उपेंद्र यादव, फू लचंद्र मेहता, सत्य नारायण मंडल आदि मौजूद थे.
80 नि:शक्तों के बीच कंबल वितरित
80 नि:शक्तों के बीच कंबल वितरित फोटो-07,कैप्सन-कंबल वितरित करते अतिथि.प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड के गोविंदपुर स्थित फिजियो थैरेपी सेंटर परिसर में बुधवार को हेल्पेज इंडिया द्वारा संचालित ग्राम स्तरीय फेडरेशन गोविंदपुर के माध्यम से 80 नि:सहाय बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्य का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने किया. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement