त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित डाक घर में सोमवार को सहरसा के डाक अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कोर बैंकिंग सेवा का शुभारंभ किया. मौके पर डाक अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही प्रमंडल के सभी जिलों के डाक घर में कोर बैंकिंग सेवा बहाल की जायेगी. उन्होंने डाक घर में एटीएम सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
समारोह को संबोधित करते उन्होंने बताया कि आज से ही डाक घर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना का कार्य आरंभ कर दिया गया है. कहा कि कोर बैंकिंग सेवा के तहत डाक घर में संचालित खातों की राशि किसी भी अन्य कोर बैंकिंग सेवा वाले डाक घर में जमा व निकासी की जायेगी.
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक महेंद्र नारायण मंडल, उप डाक पाल भूषण कुमार, प्रो रामानंद सिंह, कामेश्वर लाल दास, शिव कुमार यादव, तारणी यादव, विपिन कुमार, शिव शंकर सुधांशु, मुकेश कुमार सिंह, आभा कुमारी, मोहन सरदार, प्रभु नारायण, सीता राम यादव, जवाहर यादव आदि मौजूद थे.