33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के साथ अन्याय हर हाल में रुके

बच्चों के साथ अन्याय हर हाल में रुके बालश्रम, व्यापार व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला फोटो – 12 व13कैप्सन – संबोधित करती आयोग की सदस्य व उपस्थित सदस्य व अन्य प्रतिनिधि, सुपौल बाल श्रम, बाल व्यापार व बाल विवाह को खत्म करने के उद्देश्य से ग्राम विकास परिषद द्वारा शनिवार को जिला […]

बच्चों के साथ अन्याय हर हाल में रुके बालश्रम, व्यापार व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला फोटो – 12 व13कैप्सन – संबोधित करती आयोग की सदस्य व उपस्थित सदस्य व अन्य प्रतिनिधि, सुपौल बाल श्रम, बाल व्यापार व बाल विवाह को खत्म करने के उद्देश्य से ग्राम विकास परिषद द्वारा शनिवार को जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सचिव षष्ठी नाथ झा ने ग्राम विकास परिषद द्वारा जिले में बाल श्रम, व्यापार व बाल विवाह उन्मूलन के लिए चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण, निगरानी, स्वयं सहायता समूह का गठन, निरंतर मॉनिटरिंग व नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन आदि के माध्यम से जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. त्रैमासिक पत्रिका हलचल का भी प्रकाशन किया जा रहा है. दो सितंबर को आयोजित जन सुनवाई के दौरान छह पीड़ित परिवारों द्वारा प्रस्तुत मामले का कानून सम्मत निबटारा किया गया. सामुदायिक सशक्तिकरण के माध्यम से तथा सरकार व मीडिया सहित स्टेट होल्डरों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ललिता जायसवाल ने बाल श्रम, व्यापार व बाल विवाह जैसे मामलों पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके प्रति पूरी तरह सजग है. कानून में भी प्रावधान किया गया है. किसी भी प्रकार कि शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित थाने व प्रशासन को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि दोषी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा सके. सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी ने इस प्रकार के अपराध पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि इसमें माता – पिता की अहम भूमिका है. उन्हें अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए तथा उनके मनोविज्ञान पर नजर रखना चाहिए. एसडीपीओ ने बाल श्रम, व्यापार व बाल विवाह जैसे मामलों को कानूनी रुप से निरुद्ध बताते हुए इसकी त्वरित जानकारी देने की बात कही. महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने भी बाल श्रम, बाल विवाह व व्यापार पर चिंता जताते हुए इस प्रकार की कुरीति को समाप्त करने पर बल दिया. उन्होंने बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण का भी मामला उठाया तथा परिवार के सदस्यों के साथ ही समाज के लोगों को भी इसके विरुद्ध जागरूक होने का आह्वान किया. बाल कल्याण समिति के नीलम कुमारी, अधिवक्ता रामजी प्रसाद साह, हेम लता पांडेय, राजेश कुमार झा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर श्रम अधीक्षक विमल कुमार मंडल, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, मंजू कुमारी, डेजी कुमारी, चित्र रेखा कुमारी, राम नंदन यादव, त्रिलोक कुमार, विजय कुमार झा, वीरेंद्र कुमार, फुलेश्वर महतो, सिकेंद्र सरदार, बाल कृष्ण सरदार, सुमन कुमार, राम चंद्र सरदार, नीना देवी, मंजू देवी, कौशल्या देवी, संध्या देवी, बेचन साफी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें