गोद लिये केंद्रों पर रखें कड़ी नजर : डीपीओसाक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक केंद्रों का मासिक प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायें फोटो – 7कैप्सन – बैठक में उपस्थित डीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलजिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मंगलवार को साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक हुई. डीपीओ साक्षरता गिरीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्गों के लिए अक्षर आंचल योजना व साक्षर भारत मिशन द्वारा संचालित केंद्रों की मासिक समीक्षा की गयी. साक्षरता मिशन व अक्षर आंचल के कर्मियों को श्री कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा एक – एक केंद्र को गोद लिया गया है. उक्त केंद्रों पर कड़ी नजर रखे. साथ ही संबंधित केंद्रों का मासिक प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराये. ताकि केंद्रों पर आ रही समस्या का समाधान ससमय की जा सके. डीपीओ ने उपस्थित सदस्यों को प्रधान मंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, जीविका एवं अन्य द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह में जोड़े गये नव साक्षर, टोला सेवक/ शिक्षा स्वयं सेवक का संकुल वार विवरणी प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वही साक्षरता के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल ने बैठक में बताया कि आगामी वर्ष 2016 के मार्च महीने में साक्षर भारत मिशन केंद्रों पर नव साक्षर के संबंध में समीक्षा की जानी है. श्री मंडल ने बताया कि मासिक तथा पंचायत से प्राप्त आवंटन सहित भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदन अविलंब कार्यालय में जमा दें. ताकि ससमय इस कार्य का निष्पादन किया जा सके. इसके साथ ही उपस्थित सदस्यों ने बैठक में कई समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. सदस्यों की समस्या से अवगत होने के उपरांत अधिकांश समस्या का निदान भी किया गया. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक श्री मंडल के संचालन में आयोजित जिला कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण निराला, केआरपी मुमताज बेगम, शारदा सोनी, बेचन राम, मुरर्तजा, सीता कुमारी, सुलोचना देवी, वीरेंद्र कुमार देव, राम प्रकाश यादव, कपिलदेव राउत, लाल बहादुर सिंह, प्रखंड समन्वयक सिया राम यादव, अनिल कुमार, उपेंद्र प्रसाद यादव, उमेश कुमार, गोपाल भारती सहित अन्य उपस्थित थे.
गोद लिये केंद्रों पर रखें कड़ी नजर : डीपीओ
गोद लिये केंद्रों पर रखें कड़ी नजर : डीपीओसाक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक केंद्रों का मासिक प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायें फोटो – 7कैप्सन – बैठक में उपस्थित डीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलजिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मंगलवार को साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक हुई. डीपीओ साक्षरता गिरीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement