10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां को पीटा, फिर प्रेमी-प्रेमिका की करायी शादी

मां को पीटा, फिर प्रेमी-प्रेमिका की करायी शादीशुक्रवार को नाबालिग जोड़ा घर से हुआ था फरारगुस्साये लड़की के परिजनों ने लड़के मां को बांध कर पीटा थाशनिवार की रात दबंगों ने दोनों की करायी शादीपुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, हो गया बाल विवाह फोटो -26, 27कैप्सन- जख्म दिखाती महिला एवं नाबालिग जोड़ा. प्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना […]

मां को पीटा, फिर प्रेमी-प्रेमिका की करायी शादीशुक्रवार को नाबालिग जोड़ा घर से हुआ था फरारगुस्साये लड़की के परिजनों ने लड़के मां को बांध कर पीटा थाशनिवार की रात दबंगों ने दोनों की करायी शादीपुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, हो गया बाल विवाह फोटो -26, 27कैप्सन- जख्म दिखाती महिला एवं नाबालिग जोड़ा. प्रतिनिधि, छातापुरभीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत में बाल विवाह कानून की सरेआम धज्जियां उड़ायी गयीं और संज्ञान में रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. इतना ही नहीं शुक्रवार की रात किशोरी के परिजनों ने किशोर की मां पानो देवी पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया था. आरोपियों ने महिला को घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त करा कर मारपीट के दो आरोपियों को थाने ले गयी. पुलिस ने घायल महिला को नरपतगंज पीएचसी भेज दिया. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद पुलिस मामले से परहेज बरतती रही और समाज के तथा कथित ठेकेदारों ने परिजनों पर दबाव बना कर शनिवार की रात बाल विवाह को अंजाम दिया. हालांकि जानकारी के बाद महिला समाख्या की सीआरपी के साथ समूह की महिलाओं ने बाल विवाह को रोकने का भरपूर प्रयास किया, पर, पुलिस अथवा जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. वहीं सरेआम महिला के साथ हुए अत्याचार व बाल विवाह जैसे मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर पुलिस की चुप्पी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस संबंध में किशोर की मां जख्मी पानो देवी ने बताया कि पड़ोस के जोगेंद्र मुखिया की पुत्री चांदनी कुमारी उनके पुत्र शोभा चंद मुखिया के साथ शुक्रवार को घर से फरार हो गयी. इसकी जानकारी उसे नहीं थी, लेकिन चांदनी के पिता तीन- चार अन्य लोगों के साथ घर पर आ धमके और उसके साथ मारपीट करते खींच कर अपने घर ले गये. वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. उन लोगों ने दबिया से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसे रस्सी व तार से घंटों बांध कर रखा. पुलिस के पहुंचने पर उसे मुक्त कराया जा सका. पानो देवी के अनुसार गांव में ही छिपा कर रखे गये किशोर व किशोरी की शादी शनिवार की रात कर दी गयी. इस शादी में पंसस उमेश सहनी, अरुण मुखिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. महिला सामख्या की सीआरपी रेखा देवी व रीमा देवी ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए उनलोगों के द्वारा अथक प्रयास किया गया. लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो पायी.इधर मुखिया सुनीता देवी व पंसस रमेश कुमार मुखिया ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उनलोगों दोनों पक्षों को बुला कर बाल विवाह करने से मना किया.बात नहीं मानने के बाद महिला समाख्या सहित सभी संबंधितों को इसकी सूचना दी गयी.इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि महिला के साथ हुई मार पीट से संबंधित आवेदन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है.और ना ही बाल विवाह की जानकारी है.इस स्थिति में पुलिस कार्रवाई के लिए सक्षम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें