7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान और वज्ञिान हमारी विरासत है: मंत्री

सुपौल : ज्ञान और विज्ञान हमारी विरासत और क्षमता है. विज्ञान में पिछड़े रहने के कारण ही आज हमारी अवनति हुई है. इसलिए ज्ञान और विज्ञान को हमेशा हमें साथ लेकर चलना होगा. तभी समाज और देश का विकास संभव है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह सूबे के उर्जा व वाणिज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव […]

सुपौल : ज्ञान और विज्ञान हमारी विरासत और क्षमता है. विज्ञान में पिछड़े रहने के कारण ही आज हमारी अवनति हुई है. इसलिए ज्ञान और विज्ञान को हमेशा हमें साथ लेकर चलना होगा. तभी समाज और देश का विकास संभव है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह सूबे के उर्जा व वाणिज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार की संध्या आरएसएम पब्लिक स्कूल के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही.

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज और समाज से गांव कसबा होते हुए एक विकसित बिहार की कल्पना की जा सकती है. जिसके लिए सबसे अहम लोगों का शिक्षित होना है. बिना शिक्षा के शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है.

इसलिए समाज के हरेक नागरिक का शिक्षित होना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को कर्तव्यनिष्ठ हो कर शिक्षित समाज के निर्माण के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा. मंत्री ने कहा कि आज जन साधारण ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों का अनुशरण करती है. इसलिए समाज के प्रति ऐसे लोगों की अहमियत और भी बढ़ जाती है.

जो समाज के सामने प्रेरणा के रुप उभर कर सामने आते हैं. क्योंकि बड़े-बड़े लोगों का अनुशरन करके ही देश के कर्णधार व आने वाली पीढ़ी की पौध तैयार होती है. इसलिए उंचे ओहदे पर बैठने वाले लोगों का आचरण अच्छा होना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रशीद ने स्थानीय विधायक सह बिहार के ऊर्जा मंत्री की प्रशंसा करते कहा कि उनकी अच्छी सोच से जो विचार पैदा हुआ.

उसी का प्रतिफल हम लोगों के सामने आर एस एम पब्लिक के रुप में सामने आया है. उन्होंने इस विद्यालय को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए. विद्यालय को और आगे ले जाने की अपील की. जिलाधिकारी एम रामचंद्रुडू ने कहा कि यह स्कूल आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में जिले का जाना माना शैक्षणिक संस्थान के रुप में उभर का आयेगा.

श्री डू ने कहा कि सफर कितना भी बड़ा क्यो ना हो एक कदम से ही शुरु होता है. उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन व क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी. कहा कि अच्छे शैक्षणिक संस्थान के निर्माण लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इसलिए शिक्षक को बच्चों को पढ़ाई में किस प्रकार रुची पैदा की जाय. उस पर मेहनत की आवश्यकता है. कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षा से अच्छे अंक से उतीर्ण छात्र व छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. बच्चों को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर आयुक्त कोसी प्रमंडल सुश्री टी एन विंदेश्वरी, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एसपी कुमार एकले, डीएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, राजेंद्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, मो मकसुद, हेमकांत झा, संजीव नयन गुप्ता, राम विलास कामत, जगदीश प्रसाद यादव, ब्रजलाल मुखिया, विनय मिश्र, ओम प्रकाश यादव, सत्यदेव यादव, बैद्यनाथ यादव, सुनीता देवी, गोविंद पासवान आदि मौजूद थे.

मेला समिति के सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने स्वागत भाषण के बाद स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य डा विश्वास चंद्र मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें