सौ से अधिक उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति से वंचित
कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत स्थित हरिपुर वार्ड नंबर 16 में आज भी सौ से अधिक उपभोक्ता विद्युत सुविधा से वंचित हैं. स्थानीय हरि लाल, महेंद्र यादव, शिव यादव, राजेंद्र, भोला, शहदेव, उपेंद्र आदि ने बताया कि पूर्व में हरिपुर के उपभोक्ताओं के लिए बिजली का खंभा लगा कर तार चढ़ाया गया.लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद कार्य कर रही एजेंसी सांई इलेक्ट्रिक के कर्मियों द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि खंभा व तार लगाये जाने के बाद विभागीय अधिकारियों से भी आपूर्ति बहाल करने हेतु अनुरोध किया गया.लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है.इस बाबत पूछने पर कंपनी के प्रोजेक्ट पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.शीघ्र ही हरिपुर के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जायेगी.