सीमावर्ती क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च फोटो-02कैप्सन- फ्लैग मार्च करते अर्धसैनिक बल
कुनौली : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित भारत-नेपाल को सील करते हुए अर्धसैनिक बलों की मदद से सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी 35 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अवनीश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव का शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है.
श्री यादव ने बताया कि सीमा पर असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए एसएसबी द्वारा विशेष चौकसी व गश्ती की जा रही है. चुनाव में सुरक्षा कार्य में जुटे थानाध्यक्ष संदीप कुमार पॉल ने बताया कि थाना क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की मदद से एएसआइ आरआरपी सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर यहां पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इस इलाके में आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग की जा रही है.