27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यकर्ताओं ने किया रोड शो

सुपौल : जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में मंगलवार को जिला मुख्यालय में रोड शो किया. एमएलसी मो हारुण रशीद के नेतृत्व में निकले रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं ने लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक, कोसी कॉलोनी सहित प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया. इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद, […]

सुपौल : जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में मंगलवार को जिला मुख्यालय में रोड शो किया. एमएलसी मो हारुण रशीद के नेतृत्व में निकले रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं ने लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक, कोसी कॉलोनी सहित प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया.

इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद, धोखे में ना आना है महागंठबंधन को जीताना है आदि नारे लगाये. साथ ही मतदाताओं से महा गंठबंधन के प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.रोड शो में दर्जनों कार्यकर्ता के अलावा बाइक व वाहन पर सवार कार्यकर्ताओं का जत्था भी शामिल था. जदयू जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने कर्णपुर, सुखपुर, ननूपट्टी, बलहा, बैरो, परसरमा, जगतपुर, लोकहा आदि गांवों का भ्रमण किया.

इस अवसर पर राजेंद्र यादव, अमर कुमार चौधरी, रामविलास कामत, हंसराज यादव, उदय कांत झा, हरेकांत झा, प्रो विमल यादव, सीताराम यादव, दीपक सिंह, प्रवीण कुमार मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, कलानंद झा, मो राजा हुसैन, राकेश कुमार मेता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें