लालू जंगलराज व नीतीश भ्रष्टाचार के प्रतीक : रघुवर दास फोटो -11कैप्सन- सभा को संबोधित करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास.प्रतिनिधि, सिमराही (सुपौल)बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. यहां के युवा काफी मेहनती और ऊर्जावान हैं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां के युवा अपनी ऊर्जा को बिहार के विकास में नहीं लगा पाते हैं. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास ने गुरुवार को कहीं. श्री दास लखीचंद साहू उच्च विद्यालय परिसर में भाजपा प्रत्याशी राम कुमार राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है. तीन चरणों के संपन्न चुनाव के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए को प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा. उन्होंने बिहार से भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, अपहरण जैसे अभिशाप को समाप्त करने के लिए एक बार भाजपा को मौका देने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बिहार से अलग हो कर झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. झारखंड भी बिहार की तरह पिछड़े राज्यों में शुमार था. 10 माह के भाजपा शासन का नतीजा है कि विकास के मामले में झारखंड तीसरे स्थान पर है, जबकि बिहार 27 वें स्थान पर आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. दस माह के शासन के दौरान दो बड़े-बड़े उद्योग स्थापित किये गये हैं. 13 हजार महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है. राज्य की एक लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने लालू प्रसाद को जंगलराज का प्रतीक, तो नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि जंगलराज और भ्रष्टाचार के प्रतीक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 माह के शासन का हिसाब मांग रहे हैं. पहले ये लोग अपने 25 साल के शासन का हिसाब दें. एनडीए ने 15 माह के शासन का हिसाब जनता को दे दी है. पूर्व मंत्री सह उत्तराखंड के सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि बिहार का विकास किये बगैर देश का विकास संभव नहीं है. बेहतर बिहार के निर्माण के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक है. उन्होंने जाति-पांत से ऊपर उठ कर बिहार के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. मंडल भाजपा अध्यक्ष सियाराम भगत की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी राम कुमार राय, राम कुमार मंडल, सुशील कुमार मोदी, अनिल भगत, पप्पू कुशवाहा, लालजी स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.
लालू जंगलराज व नीतीश भ्रष्टाचार के प्रतीक : रघुवर दास
लालू जंगलराज व नीतीश भ्रष्टाचार के प्रतीक : रघुवर दास फोटो -11कैप्सन- सभा को संबोधित करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास.प्रतिनिधि, सिमराही (सुपौल)बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. यहां के युवा काफी मेहनती और ऊर्जावान हैं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां के युवा अपनी ऊर्जा को बिहार के विकास में नहीं लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement