प्रतापगंज : एक ओर जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर बड़ी -बड़ी बातें की जा रही है. साथ ही व्यापक कदम भी उठाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय बाजार गंदगी का शिकार बना है. खास कर बाजार के मध्य भाग से पश्चिम की ओर मध्य विद्यालय जाने वाली एक मात्र सड़क पर जमा कूड़े का अंबार लोगों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है.
उक्त सड़क में गंदगी का आलम यह है कि लोगों को इस सड़क से गुजरने में सड़ांध भरी बदबू की वजह से नांक बंद कर के सड़क से आवागमन करना पड़ता है. स्थानीय धर्मशाला, बीआरसी व अन्य विद्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों का भी कमोवेश यही आलम है. उक्त रास्तों में प्रशासन द्वारा साफ-सफाई की अनदेखी की जा रही है.
जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को उठाना पड़ता है. लोगों की लापरवाही भी है कारणबाजार में व्याप्त गंदगी का एक कारण लोगों की लापरवाही भी मानी जाती हैं. मालूम हो कि सड़क के दोनों ओर बसे लोगों द्वारा पॉलीथीन व खुले तौर पर सड़क किनारे व नालों में कचरा बेरोक टोक फेंका जाता है. इसके कारण नाला अक्सर जाम रहता है. गौरतलब है कि स्थानीय पारख जैन धर्मशाला में अक्सर शादी -विवाह जैसे आयोजन होते रहते हैं.
सड़क गंदा रहने की वजह से यहां आने -जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में कहीं भी कचरा पेटी नहीं लगाया गया है. जिसके कारण लोगों के समक्ष कचरा फेंकने के स्थान को लेकर समस्या उत्पन्न होती रहती है. छठ व्रतियों को भी होगी परेशानी मध्य विद्यालय परिसर में एक तालाब अवस्थित है. जहां हर वर्ष लोगों द्वारा महापर्व छठ मनाया जाता है. उक्त विद्यालय को बाजार से जोड़ने वाली सड़क पर भी कचरा फेंका जाता है.
जिसके कारण इस सड़क में गंदगी का अंबार लगा है. महापर्व छठ के पूर्व अगर इस सड़क की समुचित साफ-सफाई नहीं की गयी तो पर्व के मौके पर व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्या कहते हैं लोग लोगों की मानें, तो प्रतापगंज बाजार क्षेत्र में सरकार के सफाई अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. वहीं सड़कों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से लोगों में असंतोष भी व्याप्त है. स्थानीय हनुमान छोड़ावत का कहता है कि इन सड़कों की अगर शीघ्र साफ-सफाई नहीं करायी गयी तो गंदगी की वजह से महामारी भी फैल सकती है.