बैठक को संबोधित करते प्रेक्षक श्री विद्यार्थी ने सभी प्रत्याशियों व उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इसके अनुपालन का निर्देश भी दिया. कहा कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि छातापुर विधान सभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया था. जिसमें दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब कुल 11 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी शिव नंदन प्रसाद सिंह, एसडीपीओ सुधीर कुमार, विंदा प्रकाश, रचना भारतीय सहित अन्य पदाधिकारी, प्रत्याशी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.