प्रेक्षकों ने चुनाव तैयारी का लिया अपडेट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठकस्वीप कोषांग ने 75 फीसदी मतदान का रखा है लक्ष्य फोटो – 33,34कैप्सन- समीक्षा करते प्रेक्षक व डीएम, उपस्थित नोडल अधिकारी प्रतिनिधि, सुपौलबिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एम रामचंद्रु डू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को हुई. बैठक में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों का स्वागत बुके देकर किया गया. इसके बाद निर्वाचन कार्य को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा चुनाव तैयारी को लेकर की गयी कार्रवाई का अपडेट प्रेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि जिले में स्वीप कोषांग द्वारा 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली जिले की छात्रा प्रियंका व अंजली को जागरूकता का आइकॉन बनाया गया है. बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति व अन्य सुविधाएं बहाल करने की बात कही गयी. बताया गया कि जिले के 75 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी. 1260 मतदान केंद्रों में से 45 केंद्र कोसी तटबंध के भीतर अवस्थित हैं. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. इसके लिए जिले के 60 कंपनी सीपीएमएफ प्राप्त हो रहा है. चुनाव कार्य में 1800 वाहनों की आवश्यकता होगी. जिला प्रशासन द्वारा जारी निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 65 शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. मतदान को लेकर तीन से पांच नवंबर तक जिले में शराब की ब्रिकी पर पाबंदी लगायी गयी है. चुनाव ड्यूटी में गलती की गुंजाइश नहींप्रेक्षकों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव की जिम्मेदारी अहम है. इसमें किसी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. प्रेक्षकों ने चुनाव कार्य को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्कपटता के साथ अंजाम देने का आह्वान किया. कहा कि किसी तरह की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी श्री डू ने प्रेक्षकों के सुझाव का स्वागत करते हुए सभी कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया. कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रेक्षक डॉ डी सुरेश, रत्नाकर राउत, डॉ एनवी प्रसाद, केपी राही, शेखर विद्यार्थी, पुलिस प्रेक्षक एम स्टीफन रविंद्र, स्वीप प्रेक्षक एके मिश्रा, व्यय प्रेक्षक आस्वा मनोज राज गोपाल, पुलिस अधीक्षक किम, डीडीसी हरिहर प्रसाद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल, वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल, धर्मेश सिंह, सुशील कुमार,एसडीपीओ वीणा कुमारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी एस के मिश्र, टीओ किशोर कुमार कामत आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रेक्षकों ने चुनाव तैयारी का लिया अपडेट
प्रेक्षकों ने चुनाव तैयारी का लिया अपडेट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठकस्वीप कोषांग ने 75 फीसदी मतदान का रखा है लक्ष्य फोटो – 33,34कैप्सन- समीक्षा करते प्रेक्षक व डीएम, उपस्थित नोडल अधिकारी प्रतिनिधि, सुपौलबिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एम रामचंद्रु डू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement