किसनपुर : बीते कई माह से थाना सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय का टेलीफोन सेवा बंद पड़ा है. इसे लेकर थाना क्षेत्र के लोगों को सूचना देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि जब भी थाना से संपर्क साधने के लिए नंबर डायल किया जाता है, तो जवाब मिलता है कि उपभोक्ता द्वारा बिल विपत्र जमा नहीं किये जाने के कारण कॉल संभव नहीं है.
विधानसभा चुनाव का समय है. ऐसे में थाने की दूरभाष सेवा का बंद रहना पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. मामले पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बिल विपत्र जमा नहीं कराया गया है. शीघ्र ही बिल विपत्र जमा करा दिया जायेगा. वहीं जेटीओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि बिल विपत्र की जमा तिथि से एक पखवारा तक उपभोक्ताओं को सेवाएं दी जाती हैं. उसके बाद लाइन काट दिया जाता है.