सुपौल : बिहार के विकास के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है. आगामी विधानसभा चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. यह बातें आरा के भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह ने शनिवार को किसान भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय है.
डेढ़ वर्ष के दौरान बैंक डकैती, हत्या, लूट अपहरण की घटनाओं ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में जंगलराज टू का आगाज हो चुका है. इस जंगलराज से केवल भाजपा ही लोगों को मुक्ति दिला सकती है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रखंडों से लेकर जिला तक एवं जिले से लेकर राज्य तक भ्रष्टाचार चरम पर है.
महा गंठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो ऐसे लोगों का यह गंठबंधन है, जिसमें एक को चारा घोटाले में सजा हुई और दूसरे पर चारा घोटाला में पैसे लेने का आरोप है. कहा कि नीतीश ने जिसके खिलाफ जनता से वोट मांगा आज उसी के साथ मिल कर फिर जनता को ठगने के प्रयास में हैं. नीतीश कुमार बिहार के विकास की बात करते हैं. कहां विकास हुआ वे बताएं. जितनी भी सड़कें बनी हैं वे केवल राजकुमार सिंह की देन हैं. उन्होंने कहा कि सहरसा-सुपौल आमान परिवर्तन और कोसी रेल महासेतु उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने सुपौल में केंद्रीय विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसके लिए वे पहल करेंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.