तिलावत कुरान रहमानी मसजिद के इमाम कारी रमजान साहब ने की. उसके बाद ईदगाह के मोतवल्ली मो वली आजम ने मजलिस को ईदगाह के एजेंडे पर गौर कराया. मौके पर ईद की नमाज की समय सारणी पर मुखतलिफ राय हासिल की गयी. सदर मजलिस द्वारा तय किया गया कि ईद की दो जमात होगी.
पहली जमात ईदगाह में सुबह 08:30 बजे और दूसरी जमात जामा मसजिद में 08:45 बजे अदा की जायेगी. सख्त बारिश होने पर जब ईदगाह में नमाज अदा करना मुमकिन न होगा, तो पहली जमात 08:30 बजे जामा मसजिद, नुरानी मसजिद और छोटी मसजिद , जबकि दूसरी जमात 08:45 बजे रहमानी मसजिद भेलाही, चौक मसजिद, गोदाम मसजिद एवं खरैल पुनर्वास में हस्ब साबका इमाम के जरिये अदा करायी जायेगी. ईद-उल-फितर की पूरे शहर वासियों को मुबारक बाद देते हुए मजलिस को खत्म किया. ये जानकारी ईदगाह के मोतवल्ली मो वली आजम ने दी है.