11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 08:30 बजे ईदगाह में होगी पहली जमात की नमाज

सुपौल: मजलिस शुरा ईदगाह सुपौल की एक नशिस्त (बैठक) स्थानीय ईदगाह स्थित पुरानी मसजिद में हुई. इसमें ईदगाह कमेटी के सभी सदस्य एवं शहर के मसजिद के सभी इमाम व सेक्रेटरी ने भाग लिया. मजलिस का आगाज चौक मसजिद के इमाम कारी मारूफ की सदारत में हुई. मजलिस की शुरुआत तिलावत कलाम पाक से की […]

सुपौल: मजलिस शुरा ईदगाह सुपौल की एक नशिस्त (बैठक) स्थानीय ईदगाह स्थित पुरानी मसजिद में हुई. इसमें ईदगाह कमेटी के सभी सदस्य एवं शहर के मसजिद के सभी इमाम व सेक्रेटरी ने भाग लिया. मजलिस का आगाज चौक मसजिद के इमाम कारी मारूफ की सदारत में हुई. मजलिस की शुरुआत तिलावत कलाम पाक से की गयी.

तिलावत कुरान रहमानी मसजिद के इमाम कारी रमजान साहब ने की. उसके बाद ईदगाह के मोतवल्ली मो वली आजम ने मजलिस को ईदगाह के एजेंडे पर गौर कराया. मौके पर ईद की नमाज की समय सारणी पर मुखतलिफ राय हासिल की गयी. सदर मजलिस द्वारा तय किया गया कि ईद की दो जमात होगी.

पहली जमात ईदगाह में सुबह 08:30 बजे और दूसरी जमात जामा मसजिद में 08:45 बजे अदा की जायेगी. सख्त बारिश होने पर जब ईदगाह में नमाज अदा करना मुमकिन न होगा, तो पहली जमात 08:30 बजे जामा मसजिद, नुरानी मसजिद और छोटी मसजिद , जबकि दूसरी जमात 08:45 बजे रहमानी मसजिद भेलाही, चौक मसजिद, गोदाम मसजिद एवं खरैल पुनर्वास में हस्ब साबका इमाम के जरिये अदा करायी जायेगी. ईद-उल-फितर की पूरे शहर वासियों को मुबारक बाद देते हुए मजलिस को खत्म किया. ये जानकारी ईदगाह के मोतवल्ली मो वली आजम ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें