प्रतिनिधि, निर्मली अनुमंडल के मरौना एवं निर्मली प्रखंड स्थित विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 12 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को अपना त्यागपत्र बीआरसी कार्यालय निर्मली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकंदर मंडल को सौंप दिया. प्रखंड क्षेत्र के 16 फर्जी शिक्षकों की सूची जिला पदाधिकारी द्वारा जारी की गयी थी. ऐसे फर्जी शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर वेतन रिकवरी करने का निर्देश संबंधित पंचायत नियोजन इकाइयों को दिया गया था. इधर उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियुक्त शिक्षकों के त्यागपत्र देने की अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गयी थी तथा कहा गया था कि स्वेच्छा से त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी और न ही वेतन रिकवरी की जायेगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि त्यागपत्र सौंपे 12 शिक्षकों में से 10 शिक्षक फर्जी 16 शिक्षकों की सूची में शामिल थे. इनके अलावा दो अन्य फर्जी शिक्षक भी हैं. वहीं सूची में शामिल अन्य छह शिक्षक अब भी विद्यालयों में कार्यरत हैं. मरौना के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत तीन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है.
12 फरजी शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र
प्रतिनिधि, निर्मली अनुमंडल के मरौना एवं निर्मली प्रखंड स्थित विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 12 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को अपना त्यागपत्र बीआरसी कार्यालय निर्मली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकंदर मंडल को सौंप दिया. प्रखंड क्षेत्र के 16 फर्जी शिक्षकों की सूची जिला पदाधिकारी द्वारा जारी की गयी थी. ऐसे फर्जी शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement