11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में तीन माह से बंद है एमडीएम

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित रघुनंदन मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियां को छात्रों कों बीते तीन माह से मध्याह्न भोजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण विद्यालय को चावल का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ. इस वजह से सैकड़ों छात्रों को इस महत्वाकांक्षी योजना लाभ से वंचित होना पर रहा है. इस योजना के […]

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित रघुनंदन मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियां को छात्रों कों बीते तीन माह से मध्याह्न भोजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण विद्यालय को चावल का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ. इस वजह से सैकड़ों छात्रों को इस महत्वाकांक्षी योजना लाभ से वंचित होना पर रहा है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बावजूद विभाग या विद्यालय प्रबंधन इस दिशा में गंभीर नहीं है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में अप्रैल माह से एमडीएम बंद है. उसी माह में विद्यालय से चावल चोरी की घटना हुई थी. मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद विभागीय स्तर पर प्रतिवेदन भेजा गया था, लेकिन चोरी की घटना के बाद से विद्यालय को चावल का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ. जबकि योजना की राशि खाते में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि चावल के लिए बीआरसी से लेकर एमडीएम प्रभारी तक से कई बार गुहार लगाया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 1064 छात्रों का नामांकन है, जिसमें 50 प्रतिशत तक की उपस्थिति होती है. इस पर बीइओ लल्लु पासवान ने बताया कि बीते तीन माह से अधिकांश दिन छुट्टी ही था. विद्यालय खुलने के बाद से एमडीएम बंद हो सकता है. चावल आवंटन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें