7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक वेतन भोगी कर्मिर्यों का अनशन तीसरे दिन भी जारी

सुपौल: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन ने अपनी नियुक्ति की मांगों के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा. अनशनकारियों की बिगड़ती हालात के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. जिससे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मियों ने जिला प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. यूनियन […]

सुपौल: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन ने अपनी नियुक्ति की मांगों के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा. अनशनकारियों की बिगड़ती हालात के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. जिससे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मियों ने जिला प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.

यूनियन के जिला सचिव सरोज कांत झा ने बताया कि विभागीय पत्रांक 639 दिनांक 16 मार्च 2006 एवं पत्रांक 7365 दिनांक 29 जून 2011 के आलोक में जिला पदाधिकारी को समूह घ की नियुक्ति हेतु सिर्फ अनुशंसा का अधिकार है. जबकि नियुक्ति विभिन्न विभागों के जिम्मेवार पदाधिकारी को करना है.

इस आलोक में दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की सूची कई बार जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया है. बावजूद इसके अब तक जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति की दिशा में कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. एक्टू के जिला सचिव अरविंद शर्मा ने प्रशासन की निंदा और अनशनकारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस आंदोलन को जमीनी स्तर पर और तेज किया जायेगा. अनशन पर बैठे राम प्रसाद मंडल, सीता राम पासी, राम चंद्र खड़गा, रामोतार मंडल एवं सिरो लाल मुखिया ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की. कहा कि अंतिम सांस तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर विष्णुदेव साह, दाहू राम, महाकांत पौद्दार, सीता राम मंडल, सत्य नारायण मुखिया, रामानंद साह, वीरेंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें