मधेपुराः जिले के कुमारखंड व पुरैनी थाना क्षेत्र में हत्या के दो अलग- अलग मामले में न्यायालय ने 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. वाइएन सिंह की अदालत में इन 16 अभियुक्तों को सजा सुनायी गयी. कुमारखंड में हत्या के मामले में 15 साल बाद और पुरैनी में महिला की हत्या के मामले में एक साल बाद ही न्यायालय का फैसला आया है. सत्र वाद संख्या 179/ 07 कुमारखंड थाना कांड संख्या 1/98 में सूचक यदुवापट्टी गांव के वीरेंद्र यादव ने 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. सूचक ने प्राथमिकी में बताया कि दो जनवरी 1998 को उनका भाई शैलेंद्र यादव अपने मित्रों के साथ गुड़िया गांव स्थित बन रहे पुल की देखभाल कर रहा था. करीब 40 की संख्या में हथियारों से लैस होकर आरोपी आये और कहा कि इनमें से सिर्फ शैलेंद्र को मारना है. फिर शैलेंद्र को एक खेत में ले जाकर आरोपियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मामला 302, 149, 147, 201 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कराया गया. इस मामले में 15 गवाहों ने अपनी गवाही दी. मामले की सुनवाई के बाद जज वाइएन सिंह ने 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. जिन लोगों को सजा सुनायी गयी उनमें सचिदा यादव, टुनटुन यादव, वीरेंद्र यादव, दयानंद यादव, घोलट यादव, अरुण यादव, झगड़ू यादव, छेदी यादव, महानंद यादव, प्रदीप यादव, राम खेलावन यादव, सदानंद यादव का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी बने दो अभियंता अनुसंधान के दौरान ही बरी हो गये. वहीं चार अभियुक्तों की मृत्यु हो गयी. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पीपी मृत्युंजय सिंह और बचाव पक्ष की ओर से गजेंद्र नारायण यादव ने बहस में हिस्सा लिया. पुरैनी के सौंडिया गांव में आशा देवी की हत्या मामले में वाइएन सिंह के न्यायालय के द्वारा ही बिट्ट साह, ठेकन साह, कुलदीप साह व घुरो देवी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. पुरैनी थाना कांड संख्या 1/12 में सूचक सत्य नारायण साह ने आशा देवी की हत्या कर लाश को जला दिये जाने का आरोप लगाया. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया था कि ससुराल वालों की ओर से दहेज में मोटरसाइकिल व अन्य सामान की मांग की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने के कारण घटना को अंजाम दिया गया.
हत्या मामले में 16 को उम्रकैद
मधेपुराः जिले के कुमारखंड व पुरैनी थाना क्षेत्र में हत्या के दो अलग- अलग मामले में न्यायालय ने 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. वाइएन सिंह की अदालत में इन 16 अभियुक्तों को सजा सुनायी गयी. कुमारखंड में हत्या के मामले में 15 साल बाद और पुरैनी में महिला की हत्या के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement