19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जज कोर्ट की स्थापना को लेकर किया स्थल निरीक्षण

फोटो-07कैप्सन- भवन का निरीक्षण करते जिला सत्र न्यायाधीश प्रतिनिधि, निर्मलीअनुमंडल मुख्यालय में बने मुंसिफ एवं सब जज कोर्ट भवन का निरीक्षण गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेजी जायेगी. इसके बाद निर्देश प्राप्त होने पर निर्मली में कोर्ट का संचालन किया जायेगा. उन्होंने […]

फोटो-07कैप्सन- भवन का निरीक्षण करते जिला सत्र न्यायाधीश प्रतिनिधि, निर्मलीअनुमंडल मुख्यालय में बने मुंसिफ एवं सब जज कोर्ट भवन का निरीक्षण गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेजी जायेगी. इसके बाद निर्देश प्राप्त होने पर निर्मली में कोर्ट का संचालन किया जायेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक तथा अमीन से जेल व न्यायालय की भूमि का ट्रेस मैप, नजरी नक्शा व मापी प्रतिवेदन की जानकारी प्राप्त किया. साथ ही एसडीएम अरुण कुमार सिंह से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उपलब्ध सरकारी जमीन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. डीजे श्री कुमार ने अधिवक्ताओं को शीघ्र ही न्यायालय संचालन का भरोसा दिलाया. उन्होंने एसडीएम को यथाशीघ्र सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. कहा कि शीघ्र ही जमीन खाली नहीं करायी गयी तो जेल व न्यायालय भवन निर्माण में समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने अमीन द्वारा प्रेषित नजरी नक्शा व मापी प्रतिवेदन पर नाराजगी प्रकट करते इसमें संशोधन का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीसीएलआर सुधांशु शेखर, सीआइ मनोज कुमार, अमीन बेचन ठाकुर, अधिवक्ता सूर्य नारायण कामत, राम लखन प्रसाद यादव, रौशन कुमार गुप्ता, नरेंद्र महासेठ, नंद किशोर कामत, विमल, भोला, राजेदव, राम विलास, विजय कुमार साह, राम प्रवेश मंडल, ललित कुमार, अर्जुन कुमार, वीरेंद्र कुमार विमल, सत्य नारायण मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें