23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ मेला कमेटी ने भेजी राहत सामग्री

फोटो-09कैप्सन- ट्रक को झंडी दिखा कर रवाना करते मंत्री प्रतिनिधि,सुपौल राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. शुक्रवार को राहत सामग्रियों से भरे ट्रक को बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मंत्री श्री यादव ने मौके […]

फोटो-09कैप्सन- ट्रक को झंडी दिखा कर रवाना करते मंत्री प्रतिनिधि,सुपौल राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. शुक्रवार को राहत सामग्रियों से भरे ट्रक को बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मंत्री श्री यादव ने मौके पर कहा कि राज्य के साथ हीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए बिहार सरकार तत्पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर राहत सामग्री भेजी गयी है. साथ ही लोगों को निकालने हेतु बड़ी संख्या में बसें भी उपलब्ध करायी गयी है. मंत्री श्री यादव ने पीडि़तों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के पहल की प्रशंसा की. कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा हरेक मनुष्य का धर्म है. लोगों को इस पुनीत कार्य में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. जिसमें 21 हजार 600 पैकेट बिस्कुट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री सुपौल से सीधे रक्सौल डीएम को भेजा गया है. जहां से वे इसे नेपाल की राजधानी काठमांडू भेजेंगे. इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद मो हारुण रसीद, जिला पदाधिकारी एलपी चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व सचिव हेम कांत झा, आरएसएम के प्राचार्य वीसी मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, वृज लाल मुखिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें