11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौतिक सुख के लिए अज्ञानता के गर्त में जा रहा मानव: शास्त्री

फोटो-11,12केप्सन- कथा वाचन करते पंडित राम कुमार शास्त्री व श्रवण करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित घीवहा ग्राम कचहरी के समीप श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञान यज्ञ में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान वर्षा करते मिथिला के संस्कृति सरंक्षक व वैदिक संस्कृति समाज […]

फोटो-11,12केप्सन- कथा वाचन करते पंडित राम कुमार शास्त्री व श्रवण करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित घीवहा ग्राम कचहरी के समीप श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञान यज्ञ में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान वर्षा करते मिथिला के संस्कृति सरंक्षक व वैदिक संस्कृति समाज के अध्यक्ष तथा भुरूकवा एफएम नेपाल के चर्चित प्रस्तोता पंडित राम कुमार शास़्त्री ने कहा कि देश व दुनिया में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, कुरीति व सांप्रदायिकता से मानव जीवन तार-तार हो रहा है. विश्व आक्रांत अवस्था में है. किसी भी व्यक्ति के पास शांति नहीं है. आपसी अर्तंद्वंद तीव्र गति से अपना रंग दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान वेद व्यास जी द्वारा लिखित श्री मद् भागवत महापुराण जीव मात्र के लिए नौका के समान है जिस नौका पर सवार होकर मानव कलिका काल रूपी अथाह सागर पार कर सकता है. ताकि मनुष्य संपूर्ण प्रकृति संपदा का सरंक्षण कर सके साथ ही अपना भूगोल ,साहित्य , सभ्यता व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखे. साथ ही इन सबको अपने जीवन में उतार कर मनुष्य धरती पर भी स्वर्ग का आनंद महसूस कर सके. आयोजन में आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भोज भ्ंाडारा का आयोजन किया गया है. भारी भीड़ जुटे रहने के कारण यज्ञ स्थल पर मेले सा नजारा दिख रहा है. स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार यादव, सरपंच सुधीर कुमार यादव, पंसस कृष्ण मोहन पासवान, विनोद कुमार यादव सहित स्थानीय ग्रामीण ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें